विद्या भारती शिक्षा संस्कृति न्यास की वार्षिक आम बैठक आयोजित

गुवाहाटी, 29 सितंबर (हि.स.)। विद्या भारती शिक्षा संस्कृति न्यास की वार्षिक आम सभा रविवार को प्रागज्योतिषपुर विश्वविद्यालय के अमृत भवन सभागार में आयोजित हुई। ट्रस्ट के अध्यक्ष संचीराम पायेंग की अध्यक्षता में बैठक की वार्षिक रिपोर्ट सचिव दीपक दास द्वारा प्रस्तुत किया गया। वर्ष 2023-24 के लिए लेखा परीक्षक की रिपोर्ट और वर्ष 2023-24 के बजट को ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अरुण चौधरी ने प्रस्तुत किया।

भविष्य की योजनाओं की चर्चा करते हुए केंद्रीय विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के मंत्री डॉ. पवन तिवारी ने ट्रस्ट द्वारा तकनीकी शिक्षा की प्रगति, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए कार्य, नागरिकों के कर्तव्यों के बारे में जागरूकता पैदा करने, सुधार केंद्रों की स्थापना आदि का उल्लेख किया। बैठक में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के मंत्री डॉ. जगदीन्द्र राय चौधरी, शिशु शिक्षा समिति के अध्यक्ष कुलेन्द्र कुमार भगवती, केंद्रीय विद्या भारती उत्तर असम क्षेत्र के मंत्री नीरव घेलानी, शिशु शिक्षा समिति के महासचिव जगन्नाथ राजबंशी के साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर