तिरंदाजों को विद्या भारती ने किया सम्मानित

राजस्थान में आयोजित 35वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किए जाने संबंधी तस्वीरें।

- राजस्थान में आयोजित 35वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

गुवाहाटी, 23 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान के बांसवाड़ा स्थित मंडेश्वरी विद्या निकेतन में 14 से 17 अक्टूबर तक आयोजित विद्या भारती की 35वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के 4 खेल विद्यार्थियों ने भाग लिया और सभी विद्यार्थियों ने पदक जीते।

शिशु शिक्षा समिति असम के पब्लिसिटी हेड मुकुटेश्वर गोस्वामी, शंकरदेव शिशु निकेतन, चेरिंग छात्र संगीत प्रियम नाथ, शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन, बेलतला के छात्र धृतसिंह शर्मा और देबजीत नाथ और लंबोदर बरगोहाईं, शंकरदेव विद्या निकेतन, दीमू के छात्र देबर्षि बूढ़ागोहाईं ने कांस्य पदक जीता।

इनमें से शंकरदेव शिशु निकेतन, चेरिंग के छात्र प्रियम नाथ टीम गेम्स में चौथे स्थान पर रहे और एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) में खेलने के लिए चुने गए। वरिष्ठ प्रचारक योगेंद्र सिंह सिसोदिया, समिति के महासचिव जगन्नाथ राजवंशी और संयुक्त प्रांतिक ज्योति गोगोई ने आज शिशु शिक्षा समिति, असम राज्य कार्यालय, गुवाहाटी में इस पदक को प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर