डिजिटल होंगे विद्या भारती के सभी विद्यालय: हेमचंद्र

लखनऊ, 16 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के निराला नगर स्थित सरस्वती कुंज में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की एक दिवसीय वेबसाइट कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला का शुभारंभ पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद व क्षेत्रीय मंत्री डॉ सौरभ मालवीय ने किया। वेबसाइट कार्यशाला में प्रदेश के चार प्रान्तों से कुल 30 कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। इस वेबसाइट प्रशिक्षण कार्यालय में दिल्ली से आए आईटी एक्सपर्ट चंद्रभूषण एवं लखनऊ विश्वविद्यालय की आचार्या डॉ किरनलता डंगवाल ने वेबसाइट एवं ए.आई के प्रयोग पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण कुल तीन सत्रों में संपन्न हुआ।

समापन सत्र में क्षेत्रीय मंत्री डॉ सौरभ मालवीय ने मीडिया के संगठनात्मक ढांचे एवं समाचार लेखन व संपादन की ध्यान रखने वाली बातों पर विस्तार पूर्वक विषय रखा। कार्यशाला के समापन सत्र में अपना पाथेय प्रदान करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र ने कहा कि आधुनिक परिवेश में समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हमें भी आधुनिक तकनीकों को सीखना होगा उनका प्रयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विद्या भारती के सभी विद्यालय वेबसाइट एवं सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म से जाेड़े जाएँगे। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अष्ट बिंदु योजना के अनुसार कार्य करने का आग्रह किया। कार्यशाला का संचालन क्षेत्रीय प्रचार संयोजक डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर