वियतनाम भारत की एक्ट ईस्ट नीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ : राष्ट्रपति मुर्मू

नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आए वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

राष्ट्रपति भवन के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू ने मुलाकात के दौरान कहा कि वियतनाम भारत की एक्ट ईस्ट नीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और हमारे इंडो-पैसिफिक विजन के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार है। उन्होंने कहा कि हमारे संबंध घनिष्ठ सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंधों की मजबूत नींव पर बने हैं और आपसी विश्वास और समझ से चिह्नित हैं।

इससे पहले वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अलग-अलग मुलाकात की। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और विस्तारित करने के लिए व्यापक चर्चा की गई।

वहीं उपराष्ट्रपति धनखड़ से मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-वियतनाम द्विपक्षीय संबंधों के विविध पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। इसमें दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग और लोगों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह 30 जुलाई से 1 अगस्त तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज

   

सम्बंधित खबर