परिवहन निरीक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
हरिद्वार, 21 नवंबर (हि.स.)। सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ने परिवहन विभाग रुड़की में तैनात सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज को उनके कार्यालय से 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नं0 1064 पर शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके भूसे के ट्रक पंजाब से रुडकी आते हैं, जिस पर परिवहन विभाग रूड़की में नियुक्त सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज द्वारा प्रति ट्रक अवैध रुप से 2500 रुपए हर महीने के हिसाब से 10,000 रुपए रिश्वत की मांग की गयी थी।
आज सतर्कता अधिष्टान देरादून की ट्रैप टीम द्वारा सहायक परिवहन विभाग कार्यालय रुड़की से सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज को 10,000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार परिवहन निरीक्षक से सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम पूछताछ कर रही है। आरोपित के आवास की तलाशी के साथ उसकी चल अचल संपत्तियों की पड़ताल की जा रही है।
विजिलेंस डिपार्टमेंट द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यदि कोई राज्य सरकार का कर्मचारी, किसी कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है अथवा अपनी आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित की हुई है, ऐसे राज्य कर्मचारी की जानकारी सतर्कता अनुष्ठान को टोल फ्री नंबर 1064 पर देकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में सहभागी बनें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला