बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का लक्ष्य दो सौ पार: शहनवाज हुसैन
- Admin Admin
- Jun 28, 2025

भागलपुर, 28 जून (हि.स.)। बिहार के भागलपुर में 29 जून को टाउन हॉल में विशाल तांती सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय सिन्हा, तार किशोर प्रसाद, लालमोहन गुप्ता सहित तांती समाज के सभी प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य हर समाज को साथ लेकर चलना है। आने वाले विधानसभा चुनाव में हर वर्ग को जोड़कर एनडीए को मजबूत करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटों का लक्ष्य लेकर चल रही है। बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना एनडीए का पुराना विचार है। जिसे विपक्ष आज अपना बताकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहता है। लेकिन जनता सब जानती है। भागलपुर सीट से उम्मीदवार बनने के सवाल पर शाहनवाज ने साफ कहा कि पार्टी जो निर्णय लेगी, वही उनका भी निर्णय होगा। वे पूरी तरह से संगठन के साथ हैं और मिलकर बिहार में एनडीए की सरकार बनाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर