शिक्षा का विकास से ही संभव है समृद्ध समाज का निर्माण : श्रवण कुमार
- Admin Admin
- Jun 01, 2025

नवादा, 01 जून (हि.स.)।नवादा जिले के अकबरपुर थाने के पयजुना गांव में रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मैं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही समृद्ध समाज का निर्माण संभव है इसके लिए ग्रामीणों को सजकता से कम करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के मेरुदंड है शिक्षक अभिभावक छात्र मिलकर बेहतर शिक्षा को बढ़ावा देकर उन्नत समाज की स्थापना कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा में जागरूकता के लिए नीतीश सरकार ने बिहार में व्यापक कार्य किए हैं जो निश्चित तौर पर ऐतिहासिक कहा जाएगा उन्होंने कहा कि आजादी के बाद शिक्षा के विकास के लिए कोई खास काम नहीं हुए थे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार ने कन्या साइकिल योजना से लेकर कई योजनाएं चलाकर शैक्षणिक व्यवस्था को समृद्ध बनाया है जिसका आज जीता जागता उदाहरण है कि समाज में बेटियां भी बढ़-चढ़कर पढ़ाई में हिस्सा ले रही है।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन में इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें ज्ञान, कौशल और समझ प्रदान करती है। यह हमें अपने आसपास की दुनिया को समझने और उसमें सफल होने में मदद करती है। शिक्षा हमें दुनिया के बारे में ज्ञान और समझ प्रदान करती है। यह हमें विभिन्न विषयों और मुद्दों के बारे में जानने में मदद करती है। सभा को संबोधित करते हुए प्रखर भाजपा नेत्री जिला पार्षद विनीत मेहता ने कहा कि शैक्षणिक विकास से ही संसार में बदलाव संभव है जिसके लिए बिहार सरकार बेहतर कार्य कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन