ग्राम प्रधान ने डायन बताकर 118 परिवारों का किया सामाजिक बहिष्कार

पूर्वी सिंहभूम, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिले के डुमरिया प्रखंड के 12 गांवों में 118 संताल परिवारों को ग्राम प्रधान ने डायन और तंत्र-मंत्र जैसी कुरीतियों के नाम पर सामाजिक रूप से बहिष्कृत कर दिया है। इन परिवारों का आरोप है कि ग्राम प्रधान छोटी-छोटी बातों पर नाराज होकर डायन बताकर बहिष्कार कर देते हैं। इससे न केवल सामाजिक बल्कि प्रशासनिक स्तर पर भी उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को सभी पीड़ित परिवार जिला मुख्यालय पहुंचे और उपायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने प्रशासन से अलग ग्राम प्रधान को मान्यता देने की मांग की है।

नहीं मिल रही अंतिम संस्कार की भी अनुमति

मौके पर टुकाराम मार्डी नामक ग्रामीण ने बताया कि बहिष्कार के बाद इन परिवारों को न तो गांव के जल स्रोतों से पानी लेने दिया जा रहा है और न ही धार्मिक आयोजनों या अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाती है। ग्राम प्रधान की ओर से गांव के अन्य लोगों को निर्देश दिया गया है कि इन परिवारों से किसी भी प्रकार की बातचीत न की जाए। छोटा अस्ति गांव में सोनाराम हेंब्रम की अध्यक्षता में इन बहिष्कृत परिवारों ने बैठक कर गुरा हेंब्रम को नया ग्राम प्रधान चुन लिया। अब ये सभी परिवार प्रशासन से आग्रह कर रहा है कि इस नव-चुने गए प्रधान को सरकारी मान्यता दी जाए। ताकि, उन्हें सरकारी योजनाओं और मूलभूत अधिकारों से वंचित न रहना पड़े।

गांव के भागमत सोरेन ने बताया कि सभी बहिष्कृत परिवार सरना धर्म को मानने वाले हैं, फिर भी उन्हें अंधविश्वास और पारंपरिक सत्ता के नाम पर सामाजिक रूप से अलग-थलग कर दिया गया है। डायन बताकर बहिष्कृत करना ना केवल मानवाधिकार का उल्लंघन है, बल्कि एक अमानवीय अपराध भी है।

वहीं आठवीं कक्षा का छात्र कुंवर मुर्मू ने अपनी पीडा व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि वह आठवीं कक्षा में पढ़ता है, लेकिन स्कूल में दूसरे बच्चे उससे बात नहीं करते और न ही साथ खेलते हैं। यही स्थिति अन्य बहिष्कृत परिवारों के बच्चों के साथ भी है। इससे उनकी शिक्षा और मानसिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ रहा है। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से अपील की है कि डायन प्रथा जैसी अमानवीय कुप्रथा के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाए और सामाजिक न्याय की बहाली के लिए नए ग्राम प्रधान को मान्यता दी जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर