गांव की गलियां कीचड़ से लबालब, स्वच्छता पखवाड़ा बना दिखावा

सफाई के नाम पर हो रहा खिलवाड़

हमीरपुर, 25 सितम्बर (हि. स.)। बुधवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की हमीरपुर जिले में जमीनी हकीकत आई सामने। गांव में कीचड़ से लबालब भरी मुख्य सड़क बयां कर रही स्वच्छता पखवाड़े की हकीकत।

भारत सरकार सहित उत्तर प्रदेश सरकार भी स्वच्छ भारत अभियान को लेकर गंभीर है। इसके 10 साल पूरे होने की खुशी में वर्तमान में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया है। हालांकि हमीरपुर जिले में यह पखवाड़ा और स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत कुछ और ही बया करती नजर आ रही है। हमीरपुर जिले के राठ विधानसभा में स्वच्छ भारत अभियान की जमीन हकीकत देखकर आप भी डर जाएंगे। वर्तमान में यहां स्वच्छता ही पखवाड़े के अंतर्गत नेता और अधिकारी सिर्फ सेल्फी लेने के लिए सफाई करते नजर आते हैं।

इसके बाद गंदगी उसी तरह पर जमाये हुए हैं। मामला ग्राम पंचायत हरसुंडी के अंतर्गत कदौरा गांव का है यहां सरेआम स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की खोलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। गांव की सड़क गंदगी और कीचड़ से लबालब भरी नजर आ रही हैं। उसी रास्तो से बच्चे स्कूल और ग्रामीण तहसील के लिए जाते है। कई बार लोग कीचड़ में गिरकर घायल हो गए। वही बात करें ब्लॉक में बैठे अधिकारियों की तो ग्रामीणों द्वारा कई बार सफाई के लिए फरियाद लगाई, लेकिन कर्मचारियों द्वारा सफेद कोरे कागज की तरह आश्वासन मात्र दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर