ग्रमीणों ने पुलिस से पूछा शिकायत के बाद भी क्यों छूट जाते हैं शराब विक्रेता
- Admin Admin
- Nov 18, 2024
धमतरी, 18 नवंबर (हि.स.)। विकासखंड कुरुद के ग्राम डाही में आज साेमवार काे चलित पुलिस थाना का आयोजन किया गया। मौके पर ग्राम के वरिष्ठजनों द्वारा गांव में बिक रहे अवैध शराब, गांजा के विरोध में एक सुर में आवाज उठाया गया। साथ ही पुलिस प्रशासन कुरुद के समक्ष ग्रामवासियों द्वारा ये जानना चाहा कि जब- जब पुलिस प्रशासन को सूचना देकर अवैध शराब जब्त करवाया जाता है, तो उक्त अवैध शराब विक्रेताओं को बीच रास्ते में क्यों छोड़ दिया जाता है। जिस पर चलित पुलिस थाना प्रशासन कुरुद की टीम द्वारा भविष्य में इस प्रकार कि पुनरावृत्ति नहीं होने का आश्वासन दिया गया।
मौके पर एसआई साकार, एएस आई सोरी, प्रधान आरक्षक साहू एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसंत मरकाम सरपंच ग्राम डाही ने कहा कि ऐसा आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। एसआई साकार ने उपस्थित जनसमूह को साइबर अपराध, आनलाइन अपराध, ठगी से बचाव, वर्तमान में पीएम आवास, पीएम जनधन खाता, आधार लिंक, फ्रोड काल से हमें बचाव कैसे करना है, किन किन सावधानियों को अपनाना है,, इसकी जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों में कोटवार रूकेश कुमार नगारची लक्षण, डोमार निषाद, रोहित निषाद , नाथुराम साहू, मोहन साहू, निर्मल पटेल व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा