हिसार : बिजली निगम जेई व पावर हाउस कर्मचारियों में विवाद गहराया

हिसार, 17 मार्च (हि.स.)। बिजली निगम के बालसमंद सब डिवीजन के अधीन आने वाले

बुड़ाक पावर में पावर कट के मसले पर जेई व पावर हाउस कर्मचारियों में साेमवार काे विवाद हो गया। बांडाहेड़ी

की लाइन की मरम्मत के लिए पावर कट मांगने पर मना करने की शिकायत उन्होंने उच्च अधिकारियों

को भेज दी है। जेई पर नियमों के विपरीत काम करने का आरोप लगाया है।

पावर हाउस बुड़ाक के इंचार्ज विकास, एसए अनिल, एसए विक्रम और एएलएम

नरेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि सब डिवीजन के जेई राजबीर

नियमों के विपरीत काम कर रहे हैं। बुड़ाक पावर हाउस से बुड़ाक, बांडाहेड़ी और बालसमंद

को बिजली आपूर्ति की जाती है। कर्मचारियों का आरोप है कि जेई राजबीर पिछले एक सप्ताह

से दबाव बनाकर पावर कट करवा रहे हैं। इससे क्षेत्र में समय पर बिजली आपूर्ति नहीं हो

पा रही है। निगम के नियमों के अनुसार छह किलोमीटर के दायरे में लाइन पर काम करने के

लिए जेई और फोरमैन को पावर कट की अनुमति है, लेकिन इसके लिए पावर हाउस जाकर अनुमति लेनी

होती है। कर्मचारियों का कहना है कि जेई मोबाइल पर ही पावर कट की मांग कर रहे हैं।

बालसमंद पुलिस चौकी के इंचार्ज शेषकरण ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाया

गया है। पावर हाउस स्टाफ की और से शिकायत मिली है। दूसरी तरफ जेई राजबीर का कहना है

कि उन्हें पावर कट लेने का अधिकार है। बांडाहेड़ी की लाइन की मरम्मत के लिए पावर कट

मांगने पर मना करने की शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारियों को भेज दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर