रोहतक: टोल प्लाजा फ्री करवाने को लेकर 17 गांव के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

रोहतक-जींद रोड पर चांदी गांव के पास हाल ही में नया शुरू हुआ है टोल प्लाजा

एनएचएआई के नियमों के खिलाफ काम कर रहे टोल कर्मी

रोहतक, 11 अगस्त (हि.स.)। रोहतक-जींद रोड पर गांव चांदी के पास शुरू हुए नए टोल प्लाजा का आसपास के 17 गांव के ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने टोल कर्मियों पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया और टोल फ्री भी करवाया। साथ ही चेताया कि जब तक टोल के आसपास के ग्रामीणों को राहत नहीं मिलती है तब तक टोल फ्री रहेगा और वह किसी भी कीमत पर टोल टैक्स वसूलने नहीं देगे। टोल पर ग्रामीणों के हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया।

ग्रामीणों ने कहा कि टोल कर्मी मनमानी कर रहे है, जिसके चलते आसपास के ग्रामीण काफी परेशान है। इस बारे में कई बार एनएचएआई अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है, जिसके चलते वह आंदोलन करने पर मजबूर है। सोमवार सुबह गांव चिडी, चांदी, भगवतीपुर, इन्द्रगढ़, टिटौली, घरौठी, सामड, सिसरौली, सुंदरपुर, सिंहपुरा सहित अनेक गांव के ग्रामीण गांव चांदी के पास शुरू हुए नए टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए और टोल फ्री करवाने की मांग को लेकर विरोध शुरू कर दिया।

इस दौरान ग्रामीणों ने टोल पर लगे बैरिकेटस हटा दिए और वाहनों की फ्री आवाजाही शुरू करवाई। खरेंटी गांव के सरपंच जगबीर पहलवान ने बताया कि चांदी गांव का टोल खेतों के रास्ते में पड़ता है और टोल कर्मचारियों को पहले भी समझाया गया था, लेकिन टोल के नजदीक गांव का टोल फ्री करने की बजाय ग्रामीणों से टोल वूसला जा रहा है, जोकि पूरी तरह से गलत है। साथ ही टोल कर्मचारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी हाइवे का काम भी पूरा नहीं है और इसके बावजूद भी टोल शुरू कर दिया गया है, जोकि एनएचएआई के नियमों के खिलाफ है।

उन्होंने टोल के आसपास के 20 किलोमीटर के दायरे में टोल को फ्री करने की मांग की, ताकि आसपास के ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। साथ ही ग्रामीणों ने चेताया कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता है टोल फ्री रहेगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर