जींद : पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने रोका जींद-असंध मार्ग

जींद, 28 दिसंबर (हि.स.)। शनिवार को जींद-असंध मार्ग के मुख्य चाैक पर एक सप्ताह से पेयजल की मांग को लेकर नगूरां गांवों के लोगों ने सड़क के बीचों-बीच खड़े होकर नगूरां गांव मेंं जाम लगा दिया।

जाम की सूचना मिलते ही नगूरां पुलिस चौंकी प्रभारी नफे सिंह तथा अलेवा थाना प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के आने तक जाम खोलने से मना कर दिया। जिससे नगूरां चौंकी प्रभारी नफेसिंह ने मौके पर जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर लोगों की पीने के पानी की समस्या रविवार तक तक दुरस्त करने का आश्वासन देकर करीब एक घंटे से लगे जाम को खुलवा दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइने लग गई। जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पानी की मांग कर रहे पुरूषों तथा महिलाओं ने जाम के दौरान सरकार एवं जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

नारेबाजी कर रहे पुरूषों तथा महिलाओं ने बताया कि सरकार तथा जलापूर्ति विभाग द्वारा नगूरां गांव की निबंरान पट्टी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए सबमर्सीबल तो लगा दिया लेकिन एक सप्ताह से निंबरान पट्टी में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने अनेक बार जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन अधिकारी हर बार उनकी बातों को अनसुना कर रहे हैं। पेयजल के लिए महिलाओं को दूरदराज खेतों का रूख करना पड़ता है। जिसके कारण महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। निबंरान पटटी की महिलाओं ने जिला प्रशासन तथा सरकार से निबंरान पट्टी में पेयजल किल्लत को दूर करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर