बलरामपुर घटना : अंतिम संस्कार के लिए जाते समय ग्रामीणाें ने किया पथराव, एएसपी घायल

बलरामपुर/रायपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। कोतवाली थाना में स्वास्थ्यकर्मी गुरुचंद मंडल की मौत के मामले में आज शुक्रवार काे अंतिम संस्कार के लिए शव काे ले जाते समय ग्रामीणाें ने पत्थरबाजी की है। इस हिंसा में एएसपी निमिशा पांडे काे चाेट लगी है। वहीं पुलिस कर्मियाें ने लाेगाें काे समझाने में जुटे रहे।

जानकारी के अनुसार आज पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने जोरदार विरोध जताया और पत्थरबाजी कर दी। इस हिंसा में एडिशनल एसपी निमिशा पांडे को चोट लगी है। वहीं पुलिस के अधिकारी मौके पर उग्र भीड़ को समझाने में जुटे रहे। इस दाैरान घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात रहे।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार दोपहर को बलरामपुर के कोतवाली थाना के बाथरूम में एनएचएम के कर्मचारी गुरुचंद मंडल की फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और मृतक के परिजनों ने रात में कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा खड़ा किया। सैकड़ों लोगों की भीड़ ने थाने में पथराव कर दिया, वहीं परिसर में खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर