ग्रामीणों ने सिकरहना नदी पर बन रहे तटबन्ध कार्य को रोका,मौके पर पहुंची अधिकारियों की टीम

पूर्वी चंपारण,04 अप्रैल (हि.स.)। सिकरहना नदी पर बनाये जा रहे तटबंध कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है। कार्यस्थल पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी किया और काम को रोक दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। इस बीच आक्रोशित ग्रामीणो ने कार्यस्थल पर निर्माण कार्य के लिए कर्मियों के लिए लगाये गये तम्बू को उखाड़ दिया गया।

ग्रामीणों का कहना है,कि सिकरहना नदी पर बनाये जा रहे तटबंध भौगौलिक दृष्टि से काफी नुकसानदेह है,इससे बाढ के दिनो में बड़ी आबादी डुब जायेगी।फसल और जान माल की काफी क्षति होगी।वही ग्रामीणो के विरोध की सूचना पर मौके पर पहुंचे सिकरहना प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार और अंचलाधिकारी कुंदन कुमार ने स्थिति का जायजा लिया।

तटबन्ध विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि तटबंध कार्य को अवरूद्ध करने हेतु दो सौ लोगो ने यहां आकर हो हंगामा करके कार्य को बंद कराया और धक्का मुक्की किया गया है। कार्य में बाधा को लेकर उप्रदवियों की पहचान की जा रही है और पूर्व से बांध के लिए अधिगृहित जमीन पर अतिक्रमण किये चिमनी मालिक सहित अन्य लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है।वरीय अधिकारियों सहित जिलाधिकारी को स्थिति से अवगत कराया गया है।अगले दिशा निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जायेगी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर