गोपेश्वर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल विकास के कोटेडा के ग्रामीण ने रविवार को बोरागाड-चौड-कोटेडा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य में लगी जेसीबी को रोक कर सड़क का काम रोक दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की ओर से मनमाने ढंग से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। मलबे का निस्तारण डंपिंग जोन में न करते हुए अन्यत्र किया जा रहा है।
रविवार को कोटेडा रोड संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगदीश राम और सरपंच अशोक कुमार की अगुवाई में ग्रामीण सड़क निर्माण वाली साइड जीचोरा पहुंचे। उन्होंने सड़क कटिंग कर रही जेसीबी मशीन को रोक कर काम नहीं करने दिया। उन्होंने सड़क का काम मानको के अनुरूप करने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने सड़क का काम कर रहे ठेकेदार और पीएमजीएसवाई के अभियंताओ पर सड़क कटिंग का मलबा डंपिंग जोन में नहीं डालकर सीधे सड़क के नीचे गिराये जाने पर आपत्ति दर्ज की। उनका यह भी आरोप है कि सड़क का समरेखण कहीं और किया गया है जबकि कटिंग कहीं और की जा रही है। उन्होंने रोड को मानको के अनुसार बनाने की मांग उठाई है। आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर दर्शन, प्रताप सिंह, मोहन सिंह, नरेंद्र सिंह रावत, सुनील, दीवान राम, विकी आदि मौजूद थे।
इधर, पीएमजीएसवाई के जूनियर अभियंता नवीन जोशी ने कहा कि काटेडा के ग्रामीण लम्बे समय से विवाद कर रहे हैं। कोर्ट के आदेश से रोड बनाने का काम किया जा रहा है। सड़क का एलाइमेंट वन विभाग की ओर से किए गए पेड़ों के छपान और कटान पर ही कार्य किया जा रहा है। सड़क का मलबा डंपिंग जोन में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों की शिकायत एसडीएम थराली से की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल