सिरसा के चौटाला स्वास्थ्य केंद्र से तीन नर्सों का तबादला, ग्रामीणों में रोष
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

सिरसा, 28 मार्च (हि.स.)। जिला के गांव चौटाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तीन नर्सों का तबादला कर दिया गया है। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने तबादला रूकवाने की मांग की है।
शुक्रवार को नर्सों के तबादले को रद्द करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डबवाली नागरिक अस्पताल के एसएमओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण राकेश फगोडिय़ा ने कहा कि चौटाला स्वास्थ्य केंद्र में पहले से ही स्टाफ की बेहद कमी है। विशेषज्ञ डॉक्टरों का अभाव है। ऐसे में स्थानीय लोग स्टाफ की मांग कर रहे थे, लेकिन विभाग ने यहां से तीन नर्सों का तबादला कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर तबादलों पर तुरंत प्रभाव रोक नहीं लगाई गई तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar