नगर परिषद में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीणों ने सौंपा आवेदन
- Admin Admin
- May 28, 2025

रामगढ़, 28 मई (हि.स.)। रामगढ़ नगर परिषद में भ्रष्टाचार होने का आरोप कई गांवों के लोगों ने लगाया है। बुधवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को गोवरदाहा, चेटर , पैंकी, छतरमांडू, चेनगड्डा, सांडी के ग्रामीणों ने आवेदन देखकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने आवेदन में लिखा है कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। चाहे नक्शा पास कराना हो, बोरिंग कराना हो, नया होल्डिंग कटाना हो, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, बिजली, पानी, पीएम आवास आदि से संबंधित समस्या में भी भ्रष्टाचार घर कर गया है। जिसके कारण सरकारी राजस्व का नुकसान और आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पांच बिंदुओं पर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया है, ताकि लोगों की समस्या आसानी से हल हो सके। भवन निर्माण के लिए नक्शा बनाने के लिए सरकारी आर्किटेक्ट की नियुक्ति करने, बिल्डिंग प्लान अप्रूवल मैनेजमेंट सिस्टम प्रज्ञा केंद्र को देने से लोगों की अधिकांश समस्या हल हो जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश