सोनीपत: गर्मी में सेवा और संस्कृति की मिसाल बने गांव: कृष्णा गहलावत

सोनीपत, 29 मई (हि.स.)। गर्मी के मौसम में धार्मिकता और

समाज सेवा का समन्वय किस तरह समाज में सकारात्मक ऊर्जा भरता है।

इसका उदाहरण गुरुवार

को राई हलके के दो गांवों में देखने को मिला। राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने गांव

खेड़ी मनाजात व सेवली में ज्येष्ठ माह के धार्मिक आयोजनों में शिरकत कर ग्रामीणों की

सराहना की।

विधायक ने पहलवान मुकेश पटवारी

द्वारा बनवाई गई भाई-भाई प्याऊ का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि तेज गर्मी में प्याऊ

लगाना एक बड़ा धार्मिक और सामाजिक कार्य है, जिससे राहगीरों व बाजार आने-जाने वालों

को राहत मिलती है और शुद्ध पेयजल उपलब्ध होता है।

उन्होंने इसे समाज सेवा की भावना

को प्रकट करने वाला कदम बताया।

इसके पश्चात विधायक सेवली गांव

के शिव मंदिर में आयोजित भंडारे में शामिल हुए और ग्रामीणों संग प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने अनेक स्थानीय समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं, जिनमें शिव मंदिर

में शेड निर्माण, दादा थान के रास्ते को पक्का करवाना, औरंगाबाद-खेवड़ा मार्ग पर जल

निकासी दुरुस्त करना, अधूरी फिरनी को पूरा करना, गांव पार्क में ट्रैक और टीन शेड बनवाना,

स्टेडियम हॉल की मरम्मत और खेडी से मुनीरपुर मार्ग की मरम्मत शामिल थीं।

विधायक ने समस्याएं सुनने के बाद

संबंधित विभागों को सभी कार्यों के एस्टीमेट तैयार करने के आदेश दिए।

इस मौके पर बड़ी

संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें जखोली मंडल अध्यक्ष

शेखर आंतिल, सरपंच प्रशांत, मीडिया सचिव योगेश पाराशर सहित कई प्रमुख लोग शामिल रहे।

यह आयोजन संस्कृति का सम्मान था, सामाजिक जिम्मेदारी का प्रेरणास्रोत भी रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर