विंध्य महोत्सव: कलाकारों की प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
- Admin Admin
- Oct 10, 2024
मीरजापुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विंध्य तीर्थ विकास परिषद एवं जिला प्रशासन की ओर से शारदीय नवरात्र मेला के दौरान विंध्याचल रोजवेज परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को आठवें दिन गुरूवार को विधायक रत्नाकर मिश्र ने मां विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
गायक कलाकार रामनारायन यादव ने लोकगीत, किरन चौरसिया, जटाशंकर चौलर नृत्य, रामलखन देवीगीत, विद्यासागर प्रेमी, हरीश चंद्र लोकगीत, पंकज कुमार देवीगीत, रविशंकर शास्त्री भजन, निर्मला प्रजापति ने देवी गीत सुनाकर कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वाराणसी के सरोज वर्मा व भदोही के विष्णु यादव ने देवीगीत प्रस्तुति किया। संचालन राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी, संजय श्रीवास्तव, रक्षा ऊमर ने किया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ कलाकारों को मां का चित्र, चुनरी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा