राजौरी में वायरल वीडियो से हड़कंप: जमीन विवाद में महिलाओं से मारपीट, एक आरोपी रिटायर्ड पुलिसकर्मी

जम्मू,, 22 जून (हि.स.)। राजौरी जिले के थानामंडी क्षेत्र के डोडास्सन गांव से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो पुरुषों को महिलाओं और लड़कियों के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए देखा जा सकता है।

यह घटना दो परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, एक परिवार के पुरुषों ने दूसरे परिवार की महिलाओं को पीटा और पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया।

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए थानामंडी थाने में एफआईआर नंबर 85/2025 के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इनमें से एक आरोपी पूर्व पुलिसकर्मी बताया जा रहा है।

वहीं, घायल महिलाओं को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर