
ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी को मिली ओवर ऑल चैम्पियनशिप
प्रयागराज, 07 अप्रैल (हि.स.)। ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में आयोजित चौथी प्रयागराज शूटिंग चैम्पियनशिप में विष्णु प्रिया और आशीष चैम्पियंस ऑफ चैम्पियंस बने। ओवर आल चैम्पियनशिप ट्राफी की विजेता टीम ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी रही। दूसरे स्थान पर श्रीराम शूटिंग अकादमी लखनऊ एवं कानपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही।
सदर बाजार स्थित अकादमी हॉल में आयोजित चैम्पियनशिप में हुए समापन समारोह में मुख्य अतिथि महापौर गणेश केशरवानी ने खिलाड़ियों को पदक, ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार दिया। अकादमी के पिस्टल कोच विजय चंदेल एंड राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
राइफल की चैम्पियंस ऑफ चैम्पियंस (सीओसी) के इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ग में विष्णु प्रिया प्रथम, किशन द्वितीय और मिहिर श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे तथा नेशनल फेडरेशन (एनआर) वर्ग चैम्पियंस ऑफ चैम्पियंस (सीओसी) में गुरुकुल के आशीष पहले, ईगल आई के अश्वनी एवं मुबस्सिर दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। राइफल की व्यक्तिगत स्पर्धा में किशन, सोनिया, महिमा, मृदुल खरे, अवधेश पटेल, आयुष अध्याय, अमन सिंह, विष्णु प्रिया, मंजू सिंह, खुशबू, खदीजा, विराह, आर्यन, विहान, सृष्टि सिंह, देवांश, विकास एवं परिष्कृष्ट आदि रहे।
पिस्टल वर्ग की आईएसएसएफ में देवांश प्रताप (ईगल आई) एवं स्नेहा एवं साक्षी लखनऊ एवं एनआर वर्ग में सुबोध (लखनऊ) प्रथम, प्रीति कुशवाहा एवं आंर्थन पाण्डेय (ईगल आई) द्वितीय रहे। व्यक्तिगत स्पर्धा में देवांश सिंह, प्रीति कुशवाहा, क्रिस यादव, शुभ, संस्कार मिश्रा, रवि कश्यप, डॉ अर्चना पॉल, आयुषी, श्वेता सिंह, अदिसा जैन, अरिहन्त जैन, शुभम उपाध्याय, मृदुल गुप्ता, अधिरा सिंह, गुरुजीत, अभिलाष त्रिपाठी एवं मोहम्मद युसुफ आदि रहे। अकादमी के पिस्टल कोच विजय चंदेल एवं राइफल कोच फरीद सिद्दिकी ने बताया कि अकादमी से तकरीबन 65 बच्चे आगामी प्रदेशीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किये हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र