
सोनीपत, 28 अप्रैल (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद गन्नौर ने सोमवार को उपमंडल अधिकारी के
नाम नायब तहसीलदार गजे सिंह को ज्ञापन सौंपकर हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने
की मांग उठाई। परिषद ने हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुई हिंसा का जिक्र
करते हुए कहा कि हिंदू समाज पर हो रहे हमलों से आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में परिषद
ने पांच प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें गन्नौर में चोरी छिपे रह रहे पाकिस्तानियों, बांग्लादेशी
व रोहिंग्या को चिन्हित कर वापिस भेजने, सभी रेहड़ी, कबाड़ी, फेरी वाले व किराएदारों
की पहचान पत्र की जांच करने, हिंदू बहुल क्षेत्र में मुस्लिम भीड़ एकत्रित न होने देने
सहित अन्य मांगे रखी। परिषद ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू
समाज आंदोलन करने को मजबूर होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना