कठुआ में विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय अर्धवार्षिक बैठक संपन्न
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

कठुआ 16 मार्च (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय अर्धवार्षिक बैठक रविवार को कठुआ श्री रघुनाथ मंदिर में संपन्न हुई। 2 दिन चली अर्धवार्षिक बैठक में विश्व हिंदू परिषद के सभी 20 जिलों के सभी आयामों के प्रमुख उपस्थित रहें।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामन्त्री बजरंग लाल बांगडा, उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री मुकेश विनायक जी, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष राजेश गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री अभिषेक गुप्ता ने विधिवत धंग से 1दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया। दो दिन चली बैठक में वीएचपी द्वार किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई और अगामी कार्यों की जानकारी दी गई। पत्रकारों को संबंोधित करते हुए विहिप महामन्त्री बजरंग लाल बांगड़ा ने कहा कि जब से जम्मू कश्मीर में नई सरकार बनी है तब से हिंदुओं को अपहरण कर मारा जा रहा है जिसकी विश्व हिंदू परिषद कड़ी आलोचना करती है। उन्होंने कहा कि देश में कुछ राज्यों की सरकारें मंदिरों की संपत्ति पर नजर गड़ाएं हुए हैं जिसका विश्व हिंदू परिषद कड़ा विरोध करती है, देश के सभी मंदिरों की संपत्ति मंदिरों के अधिकार में ही होनी चाहिए। श्री रघुनाथ मंदिर कठुआ में हुई बैठक की व्यवस्था कठुआ के जिला मंत्री रमेश भारती और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा की गई थी। इस अवसर पर शक्ति दत्त शर्मा, निशु गुप्ता, करण सिंह, स्वर्ण सिंह, अशोक सिंह, सुषमा शर्मा, शीतल दत्ता, वीणा देवी, और सभी जिलों के अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया