भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेलाः  उत्तर प्रदेश मंडप में लोकल फॉर वोकल की धूम

नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश पैवेलियन, बिहार पवेलियन के साथ पार्टनर स्टेट के रुप में भाग ले रहा है।

उत्तर प्रदेश पवेलियन में 120 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश के उत्कृष्ट स्थानीय एवं पारंपरिक मूर्तियों का चित्रण किया गया है। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को यहां स्थान दिया गया है, जबकि अन्य उद्योगों को भी इसमें शामिल किया गया है।

उत्तर प्रदेश में पर्यटन विभाग के अतिरिक्त राज्य के स्वामित्व वाली कंपनियां (यूपीएसआईडीए, ग्रेटर ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सप्रेस-वे अथॉरिटीज) भी प्रतिभाग कर रही हैं। उत्तर प्रदेश पॅजाल के माध्यम से फूड प्रोस्टिंग, टेक्सटाइल, आईटी, लेदर, हस्तशिल्प मेटल, ओडियोपी पार्टिकल्स यूनिट्स , काला चावल के साथ हाथरस का सुप्रसिद्ध हींग भी है।

मेटल बेड का अनोखा रूप भी देखने को मिला जिसका प्रचार एशिया के सभी देशों में है। मेटल बेड के निर्माता संजय कोठारी पिछले 30 सालों से लंदन में ये व्यापार कर रहे हैं। भारत में मेटल पेड़ की कीमत आठ हजार है जबकि विदेशों में 22 हजार ।

वहीं ऑर्गेनिक फॉर्मिंग की बात करे तो विमल कुमार ने बताया कि मेरठ में इसका कार्य किया जाता है। जिसमें किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं होती और पिछले 15 सालों से ये काम कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में विभिन्न उत्पादों को देखा जा सकता हैं जिसमें आगरा का पेठा, सिद्धार्थनगर का काला चावल, एक्सचेंज की हींग, संभल के हांडी उत्पाद शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर