-पवन गुप्ता हत्याकांड में भी था संलिप्त,पुलिस की पूछताछ जारी,होगे कई खुलासे
पूर्वी चंपारण,28 दिसंबर (हि.स.)।पुलिस ने जिले के चर्चित विवेक हत्याकांड में संलिप्त एक आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से आर्म्स व जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात के मुताबिक गिरफ्तार चंदन सिंघानिया हरसिद्धि दामोवृति के विश्वनाथ सिंह का बेटा है।वह आर्म्स सप्लायर है जो पहले कई घटना में शामिल रहा है। बताया गया है कि हरसिद्धि के मटियरिया चौक पर 16 मार्च 2021 को चर्चित पवन गुप्ता हत्या कांड में उसकी संलिप्ता रही है।इसके अलावे 2023 के एक लूट कांड का मामला उसके विरुद्ध हरसिद्धि थाने में दर्ज है। उसने ही एक प्रोपर्टी डीलर के कहने पर आर्म्स सप्लाई किया था जिससे विवेक सिंह की हत्या की गई। बहरहाल पुलिस चन्दन से गहन पूछताछ में जुटी है जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है। 2021 में पवन गुप्ता के मर्डर में चन्दन शामिल था। उक्त हत्या के रोज जबर्दस्त हंगामा हुआ जिसमें पुलिस पर पथराव भी हुआ नतीजन पुलिस को फॉयरिंग भी करनी पड़ी थी। उल्लेखनीय है,कि बीते 19 दिसम्बर को रघुनाथपूर के लक्ष्मीपुर में प्रॉपर्टी डीलर विवेक ठाकुर की हत्या गोली मारकर की गई थी। जिसमे उसका सहयोगी पार्टनर हरसिद्धि मुरारपुर का झुना सिंह आरोपित किया गया है।जिसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात द्धारा गठित विशेष जांच टीम लगातार इस हत्याकांड में छापेमारी करते हुए संलिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी कर रही है। पुलिस टीम में सदर डीएसपी 2 जितेश पांडेय के अलावे हरसिद्धि के दारोगा रविरंजन समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार