
धुबड़ी (असम), 12 मई (हि.स.)। बिलासीपाड़ा अनुमंडल अधिकारी कार्यालय के मतगणना केंद्र पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की अचानक मौत हो गई।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृत कांस्टेबल की पहचान श्यामल चंद्र राय के रूप में हुई है। वह रात में ड्यूटी पर थे और उसी दौरान अचानक अस्वस्थ होकर गिर पड़े। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। श्यामल राय चापर थाना में पदस्थापित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश