गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
- Admin Admin
- Oct 30, 2025
सहरसा, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सी.बी.सी.), पटना एवं स्वीप कोषांग, सहरसा द्वारा जिले में गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गुरुवार से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना में पंजीकृत सांस्कृतिक दल लोग रंग मधुबनी के कलाकारों ने मनमोहक गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर भारी संख्या में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने अपने गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व को समझाते हुए आगामी 6 नवम्बर को अपने- अपने मतदान केंद्र पर पहुँच कर अत्यधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई कि अगर किसी मतदाता का मतदाता सूची में नाम है लेकिन मतदाता पहचान पत्र नहीं है ऐसे व्यक्ति भी मतदान केंद्र पर फोटो लगा हुआ कोई भी कार्ड जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र इत्यादि लेकर मतदान केंद्र पर जाकर मतदान दे सकते हैं।
सांस्कृतिक दल के कलाकारों में टीम लीडर जटाधर पासवान, नन्द कुमार, रीति प्रिया, चंदन कुमार और गणेश कुमार शामिल थे।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मिहिर कुमार झा ने बताया कि जिले में जहाँ मतदान प्रतिशत कम है ऐसे कुल 6 अलग- अलग विधानसभा में यह कार्यक्रम होना है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार



