झोटवाड़ा विधानसभा में वोटर लिस्ट विवाद: ‘999999 मकान नंबर’ पर केरल कांग्रेस के सवाल, निर्वाचन विभाग ने दिया
- Admin Admin
- Aug 21, 2025
जयपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। राजधानी के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी की गई है और मतदाताओं के पते “999999” या “00” दर्ज हैं। इस मुद्दे पर केरल कांग्रेस के एक व्यंग्यात्मक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। इसके बाद जिला निर्वाचन विभाग को आधिकारिक सफाई देनी पड़ी।
असल में, 19 अगस्त को केरल कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट से मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित करते हुए लिखा कि प्रिय मुख्य चुनाव आयुक्त जयपुर के आस-पास के गांवों में मकान संख्या 999999 में रह रहे मतदाताओं पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें। लगता है ये लोग क्लाउड स्टोरेज में रह रहे हैं।
इस ट्वीट में व्यंग्यात्मक अंदाज में मतदाता सूची की पारदर्शिता पर सवाल उठाए गए। एक एक्स यूजर निशांत धनखड़ ने दावा किया कि झोटवाड़ा विधानसभा के बूथ संख्या 136 की वोटर लिस्ट में 1409 मतदाताओं में से करीब 140 (लगभग 10%) मतदाताओं के मकान नंबर “00” या “999999” दर्ज हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब इतनी बड़ी गड़बड़ी है तो जयपुर ग्रामीण सीट बीजेपी कैसे जीत गई, यह समझा जा सकता है।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जयपुर ग्रामीण सीट पर महज 1600 वोटों के अंतर से परिणाम आया। पुनर्मतगणना और पोस्टल बैलेट को लेकर उठे सवालों का जवाब नहीं मिला। ऐसे में मतदाता सूची की पारदर्शिता गंभीर चिंता का विषय है। मामला बढ़ने पर जिला निर्वाचन अधिकारी और जयपुर जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से सफाई दी। उन्होंने लिखा कि 19 अगस्त की @INCKerala की पोस्ट भ्रामक है। झोटवाड़ा (46) के बूथ-136 में 72 मतदाताओं के मकान स्थानीय निकाय द्वारा नंबरित नहीं हैं। ऐसे में नोशनल नंबर दर्ज किए गए हैं। भौतिक सत्यापन में सभी 72 मतदाता 48 मकानों में निवासरत पाए गए हैं। कांग्रेस इस पूरे प्रकरण को कथित “वोट चोरी” से जोड़कर प्रचारित कर रही है, जबकि निर्वाचन विभाग का कहना है कि मतदाता सूची की सटीकता और पारदर्शिता के लिए हर बूथ पर फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



