
गुवाहाटी, 04 मार्च (हि.स.)। असम राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी राभा हसोंग स्वायत्तशासी परिषद चुनाव, 2025 के लिए मतदाता सूची को प्रकाशित कर दी है। मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा मंगलवार को बताया गया कि यह चुनाव कामरूप और ग्वालपाड़ा जिलों के अंतर्गत आने वाले 36 परिषदीय क्षेत्रों में होगा।
आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कामरूप जिले में 237 मतदान केंद्र होंगे, जहां 92,922 पुरुष और 98,020 महिला मतदाता समेत कुल 1,90,942 मतदाता पंजीकृत हैं। वहीं, ग्वालपाड़ा जिले में 393 मतदान केंद्र होंगे, जिनमें 1,23,259 पुरुष, 1,31,374 महिला और 11 अन्य मतदाता शामिल हैं, जिससे कुल मतदाता संख्या 2,54,644 हो जाती है।
इस प्रकार, दोनों जिलों में कुल 630 मतदान केंद्रों में 2,16,181 पुरुष, 2,29,394 महिला और 11 अन्य मतदाताओं को मिलाकर कुल 4,45,586 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि संबंधित जिला आयुक्त (डीसी) या जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) द्वारा निर्धारित स्थानों पर अंतिम मतदाता सूची में नामों की जांच की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश