झज्जर: जिले की 12 पंचायतों की मतदाता सूचियां का अंतिम प्रकाशन

झज्जर, 13 मई (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा की अधिसूचना के अनुसार जिला झज्जर और साल्हावास खंड की सात ग्राम पंचायतों के पंच और खंड बादली के कुल पांच गांवों में सरपंच और पंच पद के उप चुनाव के लिए वार्ड वाइज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि खंड बादली के गांव लगरपुर के वार्ड संख्या-3 और गांव देसलपुर के वार्ड संख्या-2 में पंच पद के लिए उपचुनाव होना है।

वहीं गांव बादली, एमपी माजरा और ग्राम पंचायत फैजाबाद में सरपंच और पंच पदों के लिए आम चुनाव होना हैं।

गांव लगरपुर और देसलपुर में पंच पद के लिए उप चुनाव और ग्राम पंचायत बादली, एमपी माजरा और ग्राम पंचायत फैजाबाद में सरपंच पदों के लिए वार्ड वाइज मतदाता सूची तैयार कर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) ने बताया कि कोई भी व्यक्ति खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बादली में उपरोक्त गांवों की मतदाता सूची देख सकता है। उन्होंने बताया राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा की अधिसूचना के अनुसार खंड साल्हावास की सात ग्राम पंचायतों अंबोली वार्ड-5, ढाणी साल्हावास वार्ड-1, गिरधरपुर वार्ड-2, बिरहड़ वार्ड-4, कासनी वार्ड-6, निलाहेड़ी वार्ड-3 और ग्राम पंचायत जटवाड़ा के वार्ड नंबर-7 में पंच पदों को भरने के लिए पंचायत उपचुनाव 2025 हेतु पंचायतों की वार्ड अनुसार मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया है।

कोई भी व्यक्ति इन सूचियों का उपायुक्त कार्यालय झज्जर, डीडीपीओ कार्यालय झज्जर, बीडीपीओ कार्यालय साल्हावास में अवलोकन कर सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर