टीएमसी चुनाव में मतदाता सूची में मतदाता क्रमांक अब वोटर ऐप में

मुंबई ,12 जनवरी (हि. स.) । ठाणे महानगर पालिका के आम चुनाव 2025-26 को देखते हुए, राज्य चुनाव आयोग ने मतदाता को मतदाता सूची में अपना नाम और संबंधित मतदान केंद्र ढूंढने के लिए ज़्यादा आसान और तेज़ सर्विस देने के लिए ‘वोटिंग पावर’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। दरअसल ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने स्टेट इलेक्शन कमीशन से इस ऐप में वोटर लिस्ट में वोटर का सीरियल नंबर देने की रिक्वेस्ट की थी। इस पर पॉजिटिव जवाब देते हुए, कमीशन ने ‘वोटिंग पावर’ ऐप में यह ज़रूरी सुधार लागू किया है। इस सुविधा से वोटिंग प्रोसेस में तेज़ी आएगी।

इस बारे में, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे ने कमीशन को लिखकर वोटर्स की दिक्कतें बताई थीं। 'वोटिंग पावर' ऐप पर असेंबली सीट नंबर, वोटर लिस्ट का पार्ट नंबर, वार्ड नंबर और बूथ नंबर तो हैं, लेकिन वोटर का सीरियल नंबर लिस्ट में न होने की वजह से पोलिंग अधिकारियों को पोलिंग स्टेशन पर पूरी लिस्ट देखनी पड़ती थी। इस वजह से वोटिंग प्रोसेस में देरी होने की संभावना थी। इसे ध्यान में रखते हुए, कमीशन ने ऐप में वोटर का सीरियल नंबर दिखाने की सुविधा शुरू की है। इससे वोटर्स को लिस्ट में अपना नाम जल्दी मिल जाएगा और पोलिंग ऑफिसर नंबर 1 को भी वोटर ढूंढने में कम समय लगेगा।

ठाणे मनपा आयुक्त और चुनाव अधिकारी सौरभ राव अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे व ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन प्रशासन की मांग पर सकारात्मक तरीके से विचार करने के बाद 'वोटिंग पावर' ऐप में सीरियल नंबर बताने के लिए कमीशन का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पोलिंग स्टेशनों पर वोटिंग प्रोसेस को तेज़, आसान और स्मूथ बनाने में बहुत मदद मिलेगी।

प्ले स्टोर से ‘वोटिंग’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद, वोटर अपने वोटर रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सारी जानकारी बहुत आसान तरीके से पा सकते हैं। ऐप में संबंधित नगर निगम, जिला, विधानसभा या वार्ड जैसी बेसिक डिटेल्स भरने के बाद, वोटर का पोलिंग स्टेशन, एपीआय सी (वोटर आइडेंटिटी कार्ड) नंबर, पोलिंग स्टेशन का पूरा पता, वोटिंग की तारीख और समय वगैरह जैसी ज़रूरी जानकारी एक क्लिक पर मिल जाती है। अब वोटर लिस्ट में वोटर का सीरियल नंबर भी इस ऐप में मिल जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर