संसद में पारित वक्फ संशोधन अधिनियम, पारदर्शिता लाने की पहल: अभाविप
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद( एबीवीपी) के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को भारतीय संसद के दोनों सदनों में पारित किए गए वक्फ संशोधन विधेयक पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह विधेयक वक्फ से जुड़े कई विवादों को न्यायसंगत प्रक्रिया के साथ समाप्त करने में सहायक होगा। वक्फ काउंसिल में गैर-मुस्लिमों और महिलाओं को शामिल किए जाने से इसे अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष एवं प्रामाणिक बनाया जा सकेगा।
अभाविप महामंत्री ने कहा कि वक्फ संपत्तियों के ऑडिट और पंजीकरण को अनिवार्य करने तथा सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा हेतु निश्चित किए गए प्रावधान भी सराहनीय हैं। इससे इस कानून को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा। अभाविप ने कहा कि संवैधानिक प्रक्रियाओं के माध्यम से पारित यह दीर्घ एवं बहुप्रतीक्षित न्यायिक संशोधन लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता की ओर एक और शशक्त कदम है।
उन्होंने कहा कि संविधान की मूल भावना के अनुरूप, वक्फ संशोधन कानून सर्वसमावेशी, न्यायसंगत एवं वक्फ प्रबंधन में पारदर्शिता को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्तियों पर वक्फ के दावे की जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कराई जाएगी और यदि दावा गलत पाया जाता है, तो वह संपत्ति राजस्व रिकॉर्ड में सरकारी संपत्ति के रूप में दर्ज कर दी जाएगी। विवाद की स्थिति में नैतिक एवं प्रामाणिक रूप से सर्वसम्मत निर्णय लेने में सहायता मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी