
कोलकाता, 24 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इसके लिए सभी तैयारिया पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव पढ़े जाने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी जायेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, सत्र के दौरान राज्य सरकार आवास योजना और 100 दिन काम योजना से संबंधित केंद्रीय अनुदान के बकाये पर चर्चा के लिए दो अलग-अलग प्रस्ताव लाएगी। इसके साथ ही ममता सरकार विधानसभा वक्फ बोर्ड को लेकर भी प्रस्ताव ला सकती है।
सोमवार को शोक प्रस्ताव पढ़ने के साथ विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी जबकि मंगलवार और बुधवार को संविधान दिवस पर सत्ता पक्ष की ओर से लाए गए दो प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा