‘बांग्लार शिक्षा 3.0’ को डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में मिला राष्ट्रीय सम्मान

कोलकाता, 21 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बताया कि राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के नवीनीकृत पोर्टल ‘बांग्लार शिक्षा 3.0’ को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की।

मुख्यमंत्री के अनुसार, ‘बांग्लार शिक्षा 3.0’ पोर्टल को गवर्नेंस नाउ के छठे डिजिटल परिवर्तन शिखर सम्मेलन एवं पुरस्कार समारोह में ई-लर्निंग, मूल्यांकन और डिजिटल शिक्षा मंच में उत्कृष्टता श्रेणी के अंतर्गत यह सम्मान दिया गया है।

ममता बनर्जी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार पश्चिम बंगाल सरकार की डिजिटल शिक्षा को सुदृढ़ करने और आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की मान्यता है। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग तथा इस परियोजना से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘बांग्लार शिक्षा 3.0’ के माध्यम से विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को एक समेकित, पारदर्शी और प्रभावी डिजिटल मंच उपलब्ध कराया गया है, जिससे राज्य की शिक्षा व्यवस्था और अधिक सशक्त तथा आधुनिक बनी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर