सरदार पटेल को ममता बनर्जी ने पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
कोलकाता, 15 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके 'भारत के लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पोस्ट में लिखा, आधुनिक भारत के निर्माताओं में से एक, 'भारत के लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी श्रद्धांजलि। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को नमन करते हैं।
सरदार वल्लभभाई पटेल आधुनिक भारत के निर्माताओं में से एक थे। स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री के रूप में उन्होंने 562 देशी रियासतों को भारतीय संघ में विलय करने का ऐतिहासिक कार्य किया। उनके दृढ़ संकल्प और कुशल कूटनीति ने भारत को एक अखंड राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सरदार पटेल की राष्ट्र के प्रति अनुकरणीय सेवा और समर्पण आज भी प्रेरणा का स्रोत है। उनके नेतृत्व में भारत ने एकता और अखंडता की मजबूत नींव रखी। उनकी पुण्यतिथि पर देश भर से नेताओं और नागरिकों ने उन्हें याद किया और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



