विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं का डब्ल्यूएचओ टीम ने लिया जायजा

धमतरी, 10 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में सिकलसेल और एनीमिया नियंत्रण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम शुक्रवार को धमतरी पहुंची। टीम ने कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से कलेक्टोरेट में सौजन्य मुलाकात की और जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की।

कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बसाहटों में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से सिकलसेल और एनीमिया उन्मूलन के लिए ठोस योजनाएं बनाकर कार्य किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम अब सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य नगरी विकासखंड में विशेष पिछड़ी जनजातियों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने एम्स रायपुर के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। टीम ने जिले में चल रहे स्वास्थ्य अभियानों की सराहना की और सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए।

इस अवसर पर कलेक्टर ने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं, कमार जनजाति के जीवनस्तर और भौगोलिक स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में डब्ल्यूएचओ के टीम लीडर डॉ. ग्रेस, नेशनल प्रोफेशनल ऑफिसर डॉ. दिलीप, हेल्थ सिस्टम ऑफिसर छत्तीसगढ़ डॉ. उरिया नाग, एवं हेल्थ कोऑर्डिनेटर कुमार गौरव उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर