डब्ल्यूपीएल 2026: जेमिमा रोड्रिग्स की फिफ्टी से दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
- लिजेल ली का रन आउट बना विवाद
वडोदरा, 20 जनवरी (हि.स.)। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया और अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को ज़िंदा रखा। वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 154 रन बनाए थे, जिसे दिल्ली ने 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को शेफाली वर्मा और लिज़ेल ली ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 63 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। शेफाली 29 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि 11वें ओवर में लिज़ेल ली का रन आउट मैच का सबसे बड़ा विवाद बन गया। रन आउट की अपील पर थर्ड अंपायर ने टीवी रीप्ले देखा, जिसमें एक एंगल पर ली का बल्ला ज़मीन पर टिका दिखा, जबकि दूसरे एंगल में बल्ला हवा में था। थर्ड अंपायर ने दूसरे एंगल को आधार बनाते हुए लिज़ेल ली को आउट करार दिया, जिस पर काफी चर्चा हुई।
इसके बाद दिल्ली की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी संभाली और दबाव के बीच संयमित बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 51 रन बनाए। उन्होंने सूझबूझ भरे शॉट्स और तेज़ रनिंग के दम पर टीम को जीत दिलाई। दिल्ली ने 19 ओवर में 155 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।
इससे पहले मुंबई इंडियंस की ओर से नैट साइवर-ब्रंट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 65 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 41 रन बनाए। दोनों के बीच अहम साझेदारी हुई, जिसके दम पर मुंबई सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में बड़ी छलांग लगाई है। इस मैच से पहले दिल्ली पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी, लेकिन अब 5 मैचों में 2 जीत के साथ उसके 4 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात जायंट्स फिलहाल सबसे नीचे बनी हुई है। वहीं इस हार से मुंबई इंडियंस की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन उसके नेट रन रेट को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
उधर, आरसीबी लगातार 5 मैच जीतकर पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय



