रेवाड़ी में मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा के साथ 600 पुलिसकर्मी तैनात

रेवाड़ी, 7 अक्टूबर (हि.स.)। रेवाड़ी जिले की तीनों विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। मतगणना के दिन जैन स्कूल और गर्ल्स कॉलेज में थ्री लेयर सुरक्षा रहेगी। पहली लेयर में पैरामिलिट्री, दूसरी में आर्म्ड फोर्स और तीसरी लेयर में हरियाणा पुलिस के जवान हैं। सुरक्षा के लिए दोनों जगहों पर 600 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सोमवार को दोनों स्थानों पर मतगणना के लिए रिहर्सल की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि मतगणना को लेकर जैन स्कूल और गर्ल्स कॉलेज में रिहर्सल हुई। जिससे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से काउंटिंग प्रक्रिया पूरी की जा सके। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी और बावल की ईवीएम मशीनों को सेक्टर-18 स्थित गर्ल्स कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जबकि कोसली विधानसभा की ईवीएम को सर्कुलर रोड स्थित जैन स्कूल के स्ट्रांग रूम में रखा गया है।

सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस के अनुसार पहली लेयर में पैरामिलिट्री, दूसरी में आर्म्ड फोर्स और तीसरी लेयर में हरियाणा पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मतगणना स्थल पर नजर रख रहे हैं। मंगलवार को दोनों स्थानों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर