उत्तर-पश्चिम रेलवे अपर महाप्रबंधक ने किया चूरू स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
बीकानेर, 2 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चूरू स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
माहेश्वरी ने बताया कि स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से चल रहा है, इसके अंतर्गत स्टेशन भवन के समरूप में बड़े स्तर पर सुधार कार्य, स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान का कार्य, बाउंड्री वॉल, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्य करण, दोपहिया, चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, बुकिंग ऑफिस रिटायरिंग रूम आदि में सुधार, नए टॉयलेट ब्लॉक्स का कार्य अंतिम चरण में है और लगभग 85 प्रतिशत कार्य हो चुका है।
लगभग 10.68 करोड़ की लागत से होने वाले पुनर्विकास कार्यों में उपरोक्त कार्यो के अलावा सौंदर्य वर्धन के लिए एलइडी लाइटिंग तथा दीवारों पर आर्टवर्क भी किया जायेगा ।
अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने बताया कि स्टेशन के पुनर्विकास में स्थानीय कला एवं संस्कृति का समावेश भी किया जाएगा।
अपर महाप्रबंधक ने बताया कि इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार हेतु के कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाया जाएगा। 9.01 करोड रुपये की लागत से 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा। स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था, सुगम,निर्बाध एवं निरंतर तकनीकी रेल कार्यों के संचालन हेतु हरित ऊर्जा उत्पादन हेतु लगभग 21 लाख रुपये की लागत से 40 किलोवाट का सोलर ऊर्जा प्लांट भी स्थापित किया जायेगा।
अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने संरक्षा की लेकर एक सेमिनार भी आयोजित की। इसमें लाल सिग्नल को किसी भी स्थिति में पर नहीं करने के सख्त निर्देश दिए। अधिकारियों को लोको पायलटों की समय-समय पर काउंसलिंग करने के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए।
इसी क्रम में माहेश्वरी ने रनिंग रूम का निरीक्षण करते हुए लोको पायलटों की काउंसलिंग भी की।
अपर महाप्रबंधक माहेश्वरी ने अपने दौरे में समपार फाटक संख्या 165 A का निरीक्षण भी किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर महाप्रबंधक के इस दौरे में अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, मानवेंद्र सिंह (जयपुर), मंडल इंजीनियर (दक्षिण) अमन अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) आदित्य लेघा,सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी हनुमान प्रसाद, जितेंद्र कटारिया सहित अनेक रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



