दो जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल सेकेंड क्लास कोच जोड़ेगी पश्चिम रेलवे
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

मुंबई, 25 अप्रैल, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा और बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में दो जनरल सेकेंड क्लास कोच जोड़ने का निर्णय लिया है।
पश्चिम रेलवे से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उधना से चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों में दो जनरल सेकेंड क्लास कोच जोड़े जाएंगे। अतिरिक्त कोच प्रत्येक फेरे में लगभग 200 अतिरिक्त यात्रियों को ले जा सकेंगे। विवरण के अनुसार ट्रेन संख्या 09031/09032 उधना-जयनगर (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन में दो अतिरिक्त जनरल सेकेंड क्लास कोच उधना से 27 अप्रैल, 2025 से तथा जयनगर से 28 अप्रैल, 2025 से जोड़े जाएंगे। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09027/09028 उधना-दानापुर (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन में दो अतिरिक्त जनरल सेकेंड क्लास कोच उधना से 1 मई, 2025 से तथा दानापुर से 2 मई, 2025 से जोड़े जाएंगे। ट्रेनों के समय और ठहराव के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार