रेवाड़ीः युवा महोत्सव की तैयारियाें पर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक
- Admin Admin
- Nov 06, 2024
रेवाड़ी, 6 नवंबर (हि.स.)। रेवाड़ी में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 18 व 19 नवंबर को किया जाएगा। जिला स्तर पर युवा महोत्सव के लिए इच्छुक युवा 12 नवंबर तक आवेदन कर सकते है। प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से जिला युवा महोत्सव आईजीयू सभागार में आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में बुधवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उपायुक्त अभिषेक मीणा ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव को सफलतापूर्वक मनाने हेतु सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में अधिक से अधिक प्रतिभागियों के सम्मिलित करवाने की दिशा में व्यापक कदम उठाए जाएं। इस संबंध में जिला के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में व्यापक प्रचार प्रसार करे ताकि आयोजन में ज्यादा से ज्यादा बच्चों की सहभागिता रहे। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आयोजन में प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान से किसी ना किसी श्रेणी में आवेदन जरूर आएं। संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आयोजन स्थल पर विद्यार्थियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध अवश्य रहे। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के विजेता और राज्य की विजेता टीमें राष्ट्रीय स्तर पर युवा महोत्सव में भाग लेंगी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर 12 से 16 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव मनाने का फैसला लिया है। युवा महोत्सव मनाने का उद्देश्य देश में अनेक लोक परंपराओं को लुप्त होने से बचाने के साथ युवाओं में उनके प्रति जागृति लाना है। यह एक अच्छी पहल है, इससे न केवल लुप्त होती परंपराओं को बढ़ावा मिलेगा बल्कि युवाओं में भी अपनी परंपराओं एवं संस्कृति के प्रति जागरूकता आएगी। उन्होंने कहा कि ज़िला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 12 नवंबर तक अपनी नजदीकी राजकीय आईटीआई में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से माईभारतपोर्टलडॉटजीओवीडॉटइन पर भी आवेदन किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला