पश्चिम रेलवे के चर्नी रोड स्टेशन पर गणपति विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था

मुंबई, 14 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल द्वारा 17 और 18 सितंबर को गणपति विसर्जन के लिए गिरगांव चौपाटी पहुंचने वाले भक्तों के लिए चर्नी रोड स्टेशन पर भारी भीड़ का प्रबंधन करने और यात्री सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं। इस दौरान मुंबई सेंट्रल मंडल द्वारा अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग रास्तों से बिना किसी बाधा के चलने और अधिक सुविधाजनक आवागमन के लिए विशिष्ट वन-वे मार्ग बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा, बाल भवन में मुख्य प्रवेश द्वार के अलावा एक और प्रवेश द्वार खोला जाएगा, ताकि गिरगांव चौपाटी से आने वाले यात्री आसानी से लोकल ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 तक पहुंच सकें।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम रेलवे 17 और 18 सितंबर 2024 की मध्य रात्रि को चर्चगेट और विरार के बीच 8 अतिरिक्त सेवाएं चलाएगी। इन अतिरिक्त 8 सेवाओं की डाउन स्लो ट्रेन सेवाओं को चर्नी रोड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा। 17 सितंबर 2024 को 38 फास्ट अप लोकल ट्रेन सेवाएं 17.00 बजे से 20.30 बजे तक चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल स्टेशन के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 और 3 पर आने और जाने वाले यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगभग 88 अप स्लो लोकल ट्रेन सेवाओं को 17 सितंबर, 2024 को 17.00 बजे से 22.00 बजे तक चर्नी रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 पर ठहराव नहीं दिया जाएगा। नियमित टिकट काउंटरों के अलावा, स्टेशन पर और बाल भवन के रास्ते पर अतिरिक्त एटीवीएम मशीनों और सुविधाकर्ताओं की व्यवस्था रहेगी।

सुरक्षा की दृष्टि से चर्नी रोड स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगभग 400 आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों को तैनात किया जाएगा। किसी भी असुविधा या समस्या के मामले में यात्रियों की सहायता के लिए आरपीएफ और जीआरपी की सहायता डेस्क भी स्थापित की जाएगी। पश्चिम रेलवे आरपीएफ बैरिकेडिंग और कतार प्रबंधकों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करेगी, साथ ही मेगाफोन के माध्यम से नियमित घोषणाएं भी करेगी। स्टेशन पर एक फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था की जाएगी। अधिकतम पुलिस बल की तैनाती के लिए पश्चिम रेलवे आरपीएफ राज्य पुलिस और जीआरपी के साथ समन्वय कर रही है। 17 और 18 सितंबर, 2024 की मध्य रात्रि को चर्नी रोड स्टेशन पर चौबीसों घंटे अतिरिक्त रेलवे अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे, जबकि स्टेशन और कंट्रोल रूम दोनों पर कंट्रोल एंड कमांड सेंटर कार्यरत रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार

   

सम्बंधित खबर