सात जोड़ी होली एवं ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

मुंबई, 8 मार्च, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे ने होली एवं ग्रीष्मकाल के दौरान विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराए पर और 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 09189/09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल (8 फेरे):
ट्रेन संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल हर शनिवार को मुंबई सेंट्रल से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 07.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 मार्च से 29 मार्च, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल हर मंगलवार को कटिहार से 00.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, उधना, भरूच, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, फ़तेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और नौगछिया स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 04714/04713 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल (8 फेरे): ट्रेन संख्या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल हर शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 से 28 मार्च, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04713 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल हर गुरुवार को बीकानेर से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 से 27 मार्च, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, उधना, वडोदरा, आनंद, नडियाद, साबरमती, महेसाणा, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 04828/04827 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल (8 फेरे):
ट्रेन संख्या 04828 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 से 30 मार्च, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04827 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 से 29 मार्च 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, उधना, भरूच, वडोदरा, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़, पाली मारवाड़ और लूनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 04826/04825 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल (6 फेरे): ट्रेन संख्या 04826 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 से 25 मार्च, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04825 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल हर सोमवार को जोधपुर से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 से 24 मार्च, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, उधना, भरूच, वडोदरा, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़, पाली मारवाड़ और लूनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 03418/03417 उधना-मालदा टाउन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (4 फेरे): ट्रेन संख्या 03418 उधना–मालदा टाउन स्पेशल मंगलवार और सोमवार को उधना से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 और 24 मार्च, 2025 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल रविवार और शनिवार को मालदा टाउन से 12.20 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.45 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 और 22 मार्च 2025 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, दोंडाइचा, अमलनेर, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा और न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल साप्ताहिक (8 फेरे) ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 09.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 20.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 से 31 मार्च, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 23.50 बजे रवाना होगी और गुरुवार को 12.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 मार्च से 01 अप्रैल, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, डकनिया तलाव, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज जं., मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी) स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09425/09426 साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (14 फेरे): ट्रेन संख्या 09425 साबरमती–हरिद्वार स्पेशल प्रत्येक गुरुवार और रविवार को साबरमती से 17.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 से 30 मार्च, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09426 हरिद्वार-साबरमती स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को हरिद्वार से 21.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 से 31 मार्च, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर और रुड़की स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेनों की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है। ये ट्रेनें विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार