दहेज हत्या की वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार, भेजी गई जेल

कानपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। सचेंडी थाना क्षेत्र में दहेज हत्या में फरार चल रही अभियुक्ता विद्या देवी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्ता को जेल भेज दिया।

एडीसीपी पश्चिम विजयेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि गुजैनी थाना के पिपौरी निवासी गोपाल सिंह की बेटी की शादी सचेंडी थाना के जरिगांव में हुई थी। पीड़ित गोपाल सिंह ने संबंधित थाना सचेंडी में दो अगस्त को तहरीर दी थी कि बेटी को ससुरालीजनों ने दहेज की मांग न होने पर प्रताड़ना करते हुए बेटी की हत्या कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पति रोहित कुशवाहा, देवर शिवम कुशवाहा, सास विद्या देवी और ससुर रामकृपाल के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद विवेचना कर चार अगस्त को सास विद्या देवी को छोड़कर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और सास फरार चल रही थी। इस पर पुलिस टीम का गठन किया गया था और उप निरीक्षक संदीप कुमार की टीम ने भीसी जरीगांव से वांछित दहेज हत्या अभियुक्ता विद्या देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्ता के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर