सोनीपत में नशे के खिलाफ जंग, भटगांव दंगल में पुलिस की अनूठी पहल

सोनीपत: भटगांव गांव में आयोजित एक दंगल         नशे के खिलाफ जागरुक करते हुए पुलिस अधिकारी

-कुश्ती में अभिषेक हनुमान अखाड़ा

विजेता और अतुल रायपुर उपविजेता बने

-तंबाकू: मौन हत्यारा है, नैतिकता

और पर्यावरण का दिया संदेश

-विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार

विश्व में हर साल 70 लाख, भारत में 17 लाख लोग अपनी जान गंवाते हैं

सोनीपत, 21 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

जिले के भटगांव गांव में आयोजित एक दंगल ने न केवल कुश्ती के रोमांच को प्रस्तुत किया,

बल्कि नशे के खिलाफ जागरूकता का एक मजबूत संदेश भी दिया। पुलिस

कमिश्नर नाजनीन भसीन के दिशा-निर्देशों और पुलिस उपायुक्त गोहाना रविंद्र तोमर

के मार्गदर्शन में शुक्रवार काे थाना प्रभारी मोहाना, निरीक्षक अरुण कुमार ने इस अनूठे मंच का उपयोग

युवाओं और ग्रामीणों को नशे के खतरों से अवगत कराने के लिए किया। गांव के सरपंच नीरज

दहिया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 100 पहलवानों और 800 ग्रामीणों

ने हिस्सा लिया, जहां कुश्ती में अभिषेक हनुमान अखाड़ा विजेता और अतुल रायपुर उपविजेता

बने।

थाना

प्रभारी अरुण कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों पर कहा

कि एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत प्रतिबंधित नशीले पदार्थों का सेवन, क्रय-विक्रय या रखना

गंभीर अपराध है। नशा किसी भी रूप में मानव जीवन के लिए हानिकारक है। पुलिस हरियाणा

को नशा मुक्त बनाने के लिए दिन-रात जुटी हुई है। सोनीपत पुलिस कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन

नंबर 7419410578 पर गुप्त सूचनाएं साझा करने की अपील भी की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन

के हवाले से उन्होंने चौंकाने वाला आंकड़ा प्रस्तुत किया कि विश्व में हर साल 70 लाख

और भारत में 17 लाख लोग इनके कारण अपनी जान गंवाते हैं। भारत में प्रतिदिन 3,699 मौतें

केवल तंबाकू उत्पादों से होती हैं। धूम्रपान से न केवल धूम्रपान करने वाला, बल्कि आसपास

के लोग भी प्रभावित होते हैं। हर 4 सेकंड में एक बच्चा इसके शिकार बन रहा है।

थाना

प्रभारी ने भारतीय संस्कृति की महत्ता जन्मदिन जैसे खास मौकों पर एक पौधा रोपें और

जरूरतमंद की मदद करें। पुलिस को जनता का मित्र बताते हुए उन्होंने अपना नंबर

7419410543 साझा किया और नशा मुक्ति अभियान में सहयोग की अपील की। यह पहल न केवल जागरूकता

फैलाने में सफल रही, बल्कि ग्रामीण जीवन में सकारात्मक बदलाव का संकेत भी देती है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर