हमीरपुर में नगर निकायों की वार्डबंदी पर दर्ज आपत्तियों की सुनवाई 16 को
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

हमीरपुर, 13 जून (हि.स.)। इस माह की 2 तारीख को प्रकाशित नगर निगम हमीरपुर, नगर परिषद सुजानपुर, नगर परिषद नादौन, नगर पंचायत भोटा, नगर पंचायत बड़सर और नगर पंचायत भोरंज की वार्डबंदी के प्रारूपों के संबंध में 9 जून तक आम लोगों से आपत्तियां एवं सुझाव प्राप्त किए गए हैं।
वार्डबंदी के संबंध में प्राप्त इन आपत्तियों की सुनवाई 16 जून को सुबह 11 बजे जिलाधीश हमीरपुर के कोर्ट परिसर में की जाएगी। इस दौरान केवल उन्हीं आपत्तियों पर सुनवाई की जाएगी जोकि 9 जून तक दर्ज करवाई गई हैं।
जिलाधीश अमरजीत सिंह ने नगर निगम हमीरपुर और जिला के अन्य शहरी निकायों की वार्डबंदी के संबंध में आपत्तियां दर्ज करवाने वाले लोगों से 16 जून को होने वाली सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इसके बाद सुनवाई का कोई भी अवसर नहीं दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा