बेनीपुर में जल संकट पर बवाल, एमएसयू और मिथिलावादी पार्टी ने किया अनुमंडल कार्यालय घेराव

दरभंगा, 13 अगस्त (हि.स.)। बेनीपुर में जल संकट की विकराल स्थिति को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) और मिथिलावादी पार्टी ने बुधवार काे अनुमंडल कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विधानसभा क्षेत्र में हैंडपंप सूख चुके हैं, नल-जल योजना अधूरी पड़ी है और टैंकर आपूर्ति में भारी अनियमितताएं हैं, बावजूद इसके विधायक और प्रशासन ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य अमित कुमार ठाकुर ने किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सात दिन के भीतर जल संकट का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को विधानसभा से पटना तक विस्तारित किया जाएगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने विधायक पर जनता की उम्मीद तोड़ने और राजनीतिक स्वार्थ में व्यस्त रहने का आरोप लगाया। एमएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या भूषण राय ने कहा कि बेनीपुर में हो रही उपेक्षा पूरे मिथिला की हकीकत है और विकास योजनाओं का धन बिचौलियों व ठेकेदारों की जेब में जा रहा है।

प्रदर्शन के दौरान सीओ को मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें नल-जल योजना को बहाल करने, सुखे हैंडपंप की मरम्मत व नए हैंडपंप लगाने, टैंकर आपूर्ति का नियमित शेड्यूल बनाने, चापाकल गहराईकरण योजना लागू करने और प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर स्थापित करने की मांग की गई। आंदोलन में महिला मोर्चा, छात्र संगठन और ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद रही। मौके पर “पानी दो, नहीं तो कुर्सी छोड़ो” के नारे गूंजते

रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra

   

सम्बंधित खबर