आज प्रभावित रहेगी अजमेर सहित ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी की वाटर सप्लाई

जयपुर, 6 जनवरी (हि.स.)।

जगपुरा गांव के पास पाइप लाइन के स्कोर वॉल्व की टी में मेजर वैल्डिंग लीकेज हो गया। जलदाय विभाग ने इसकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। रविवार देर रात तक पाइप लाइन से डिवाॅटरिंग जारी थी। आज मरम्मत का काम पूरा होने की संभावना है। वॉल्व लीक होने से आपूर्ति बंद हो गई। इससे शहर में रविवार को कई इलाकों में सप्लाई पर असर पड़ा।

बीसलपुर परियोजना खंड केकड़ी के एक्सईएन विनोद यादव के अनुसार बीसलपुर अजमेर पेयजल परियोजना के अंतर्गत फेज द्वितीय में डाली गई 1600 एमएम व्यास की एमएस पाइप लाइन में रविवार को (केकड़ी से सरवाड़ के बीच) जगपुरा गांव के पास स्कोर वॉल्व की टी में मेजर वेल्डिंग लीकेज हो गया।

इससे अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, केकड़ी, सरवाड़ तथा पुष्कर में सोमवार को होने वाली पेयजल सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। पानी नहीं आएगा। मंगलवार को आपूर्ति करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर