बाढ़ के कारण टूट गई जैसलमेर शहर में होने वाली पानी की सप्लाई की पाइप लाइन

जैसलमेर, 7 अगस्त (हि.स.)। जैसलमेर में भारी बारिश के बाद बही नदियों ने कई जगह नुकसान पहुंचाया है। ऐसे ही जैसलमेर शहर में होने वाली पानी की सप्लाई की पाइप लाइन भी बाढ़ के कारण टूट गई है। ऐसे में अब 3-4 दिन तक पीने के पानी की सप्लाई शहर में नहीं हो पाएगी। हालांकि जलदाय विभाग का तकनीकी स्टाफ पाइप लाइन को सही करने में लगा है मगर इसकी मरम्मत में 3 दिन तक का समय लग सकता है। ऐसे में शहर वासियों को टैंकर के भरोसे ही रहना होगा।

दरअसल जैसलमेर के मोहनगढ़ इलाके में हुई भारी बारिश के बाद नदी चलने से मोहनगढ़ से जैसलमेर आ रही पानी की पाइप लाइन बाढ़ में टूटकर बह गई। कई जगह क्षतिग्रस्त हुई पाइप लाइन को रिपेयर करने में विभाग को करीब 3 दिन तक का समय लग सकता है। ऐसे में जलदाय विभाग के एसई ने लोगों से पानी के इस्तेमाल सीमित मात्रा में करने की अपील जारी की है।

जलदाय विभाग के एक्सईएन कैलाश चन्द्र मीणा ने बताया कि जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश और अतिवृष्टि के कारण पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से जैसलमेर शहरी क्षेत्र की जलापूर्ति बाधित रहेगी। मोहनगढ़ से जैसलमेर आने वाली 600 एमएम व्यास की पाइप लाइन 5 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण काणोद से काले डूंगर नदी में बह जाने से शहरी क्षेत्र जैसलमेर की जलापूर्ति बाधित हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर